Samastipur News:समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी से कर्पूरीग्राम तक नई रेल लाइन की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के उप महाप्रबंधक से मुलाकात कर शाहपुर पटोरी से कर्पूरीग्राम समस्तीपुर तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में अनुरोध किया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण के लिए आगामी बजट में सर्वेक्षण कार्य का प्रावधान किया जाये. ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना पर शीघ्रता से कार्य आरंभ हो सके. नई रेल लाइन तैयार हो जाने से न केवल समस्तीपुर जिला बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों में भी विकास की नई राहें खुलेंगी. प्रस्तावित रूट में इसे शाहपुर पटोरी, मरीचा, हलई, वनवीरा, हरपुर भिंडी, निकसपुर, चंदौली, ताजपुर होते हुए कर्पूरीग्राम तक निर्माण की मांग की गई है. पूर्व में कई स्तरों से सर्वे कराकर इसे स्वीकृत करने की डिमांड रखी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

