Samastipur News:समस्तीपुर : यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर कदम देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रूट अब कवच ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस होंगे. पहले यह योजना समस्तीपुर-बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड की थी. इसके बाद विगत दिनों रेलवे ने सब अंब्रेला वर्क के तहत पूर्व मध्य रेलवे रेलखंड को शामिल कर लिया है. इसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के भी विभिन्न रूट कवच ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस करने की योजना भी अब शामिल होगी. इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि भारतीय रेल के शेष रूट पर कवच के प्रावधान की मंजूरी प्रदान की गई है. इसमें अम्ब्रेला वर्क 2024-25 के तहत वर्क्स, मशीनरी एवं रॉलिंग स्टॉक प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत भारतीय रेलवे के बाकी रूट पर कवच के प्रावधान को मंजूरी प्रदान दी गई. अम्ब्रेला वर्क की लागत 27,693 करोड़ रुपए हैं. इसके तहत पूर्व मध्य रेल के लिए 1,822 करोड़ रुपए की लागत से एक सब-अम्ब्रेला वर्क को मंजूरी दी गई. सब-अम्ब्रेला के तहत पूर्व मध्य रेल के बाकी रूट्स पर कवच के प्रावधान 2200 रूट किलोमीटर का प्रस्ताव किया गया. जिस पर 960.66 करोड़ रुपए की लागत आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

