Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्थापना दिवस पर दो दिवसीय प्रथम पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह और स्नातकोत्तर छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार पूर्व छात्रों के लिए मिलन समारोह आयोजित किया गया है. इसके साथ ही पीजी स्टूडेंट कान्क्लेव भी आयोजित किया जा रहा है. ताकि वर्तमान और पूर्व छात्रों एक दूसरे के साथ घुलमिल सकें. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन विशेष रूप से भारत के पहले राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर किया जा रहा है. क्योंकि यह विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी है. इसी दिन कृषि शिक्षा दिवस भी है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने देश और विदेश में प्रतिष्ठा अर्जित की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय तीन वर्षों में बावनवे रैंक से चौदहवें रैंक पर पहुंच गया है. लाइब्रेरी पूरी तरह डिजिटल और आटोमेटेड हो गई है. अब छात्र कहीं से भी लाइब्रेरी की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

