10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:महिसारी में हुई हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

निर्दयतापूर्वक हत्या कर महिसारी में पेड़ पर टांग देने की घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए भाकपा माले ने प्रदर्शन किया.

Samastipur News:दलसिंहसराय : उजियारपुर थाना क्षेत्र में विभूतिपुर थाना के केराई गांव के अभिषेक एवं प्रीति की कथित इज्जत के नाम पर निर्दयतापूर्वक हत्या कर महिसारी में पेड़ पर टांग देने की घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए भाकपा माले ने प्रदर्शन किया: अध्यक्षता माले सचिव अजय कुमार ने की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. अंचल परिसर में सभा की गयी. संबोधित करते हुए फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, ललन कुमार, उदय कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, संजय सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, वैद्यनाथ सिंह, नन्द किशोर सिंह, समीम मन्सुरी, तनंजय प्रकाश, विजय राम, मो. उस्मान, रोहित कुमार, रूबी देवी, गुलशन आरा ने कहा कि विभूतिपुर थाना के केराई पंचायत के अभिषेक कुमार एवं प्रीति कुमारी नाबालिग का प्रेम-प्रसंग के कारण बेरहमी से मारकर उजियारपुर थाना के महिसारी गांव के खलीफा स्थान के पेड़ पर टांग दिया गया था. भाकपा माले इस नृशंस हत्याकांड की तीखी निंदा करता है. दो माह बीतने के बाद भी उजियारपुर पुलिस प्रशासन अब तक इस कांड में उदासीनता बरत रही है. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने उजियारपुर थाना कांड संख्या 280/25 डबल मर्डर ऑर्नर कीलिंग की घटना का उद्भेदन करने, संदिग्ध लोगों के मोबाइल का सीडीआर एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर अपराधकर्मियों की पहचान करने, अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने आदि मांगें रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel