Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड के बसढिया पंचायत सरकार भवन में वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता मुखिया हेमंत कुमार सहनी ने की. इसमें वार्षिक कार्य योजना के माध्यम से योजनाओं का चयन किया गया. जिसमें बसढिया पंचायत अंतर्गत सभी पोखर का सौंदर्यीकरण एवं मुख्य चौक-चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव लिया गया. सरपंच महेश साह, प्रमोद कुमार राय, पंकज कुमार साह, मुकेश राय, शिवनन्दन कुमार, पंचायत रोजगार सेवक बबलू कुमार, कार्यपालक सहायक विकास आर्य थे. खानपुर : प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अन्नु में ग्रामसभा की गयी. अध्यक्षता मुखिया सरिता कुमारी ने की. संचालन पंचायत सचिव गौरव कुमार ने किया. इसमें वार्ड के लिए जरूरी योजनाओं के चयन को लेकर पक्ष रखा गया. स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित कुल 29 विषयों पर आधारित समग्र विकास की योजनाओं को चिन्हित कर उन्हें ग्राम पंचायत विकास प्लान में सम्मिलित करने की बात कही गयी. वार्ड सदस्य अनिला देवी, रवि शंकर यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक यशवंत कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक अनिल कुमार, ललित कुमार सहनी, नरेश, बैजनाथ सहनी, अभय कुमार सहनी, लक्ष्मण दास, बिरजू राम, राम जन्म पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, जितेंद्र कुमार, कृष्णकांत कुमार, दिनेश मल्लिक आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

