फोटो संख्या : 06 शहर के डीआरएम चौक स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की बनायी जा रही झांकी फोटो संख्या : 07 रंग बिरंगे परिधान में क्रिसमस डे सेलिब्रेट करते स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, समस्तीपुर: प्रेम, सेवा और शांति के संदेशवाहक प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव आज क्रिसमस डे के रुप में मनाया जाएगा. इसको लेकर घराें व गिरजाघरों में तैयारियां पुरी कर ली गयी है. शहर के कल्ब रोड स्थित लाल चर्च और डीआरएम चौक स्थित कैथोलिक चर्च झिलमिलाती रोशनी से जगमगा रहा है. कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झांकियां सजायी गयी है. इसमें जन्म के समय चरनी में प्रभु यीशु और आसपास स्वर्ग दूत ऐंजल, गड़ेरिया, भेड़, बकरियां, गाय, बैल, गोशाला का आकर्षक दृश्य है. पेड़ पौधों पर भी रोशनी इठला रही है. चर्च और घरों में लटके तारे प्रभु आगमन का संदेश रहे हैं. घरों में बाइबिल का पाठ हो रहा है. कैरल गीत गूंज रहे हैं. बच्चे गिफ्ट लेकर आने वाले सेंटाक्लाज का इंतजार कर रहे हैं. क्रिसमस डे पर आज सभी गिरजाघरों में सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. उत्सव व उल्लास का माहौल है. ———————- रात 12 बजे प्रभु जन्म की मनायी गयी खुशियां गिरजाघरों में बुधवार रात उत्सव का माहौल था. रात 12 बजे प्रेम, क्षमा, शांति, व सेवा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कैरल गूंजे, पटाखे फूटे, केक कटे और हैप्पी बर्थ डे गूंज उठा. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. —————————– बाजारों में दिखी चहल पहल भगवान यीशु के जन्मोत्सव को लेकर बाजार में भी चहल पहल रही. क्रिसमस ट्री एवं सांता क्लोज के गेटअप बाजार में छाए हुए थे. ना सिर्फ इसाई समुदाय के लोग बल्कि अन्य वर्गों के लोग भी क्रिसमस की खरीदारी करते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

