Samastipur News:शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के सिरदिलपुर मुहल्ला स्थित रामदुलारी साहित्यकार मंडल द्वारा रामदुलारी पुण्य स्मृति दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण एक अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रणविजय साहू, चांद मुसाफिर, डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, डॉ सच्चिदानंद पाठक, बैद्यनाथ प्रभाकर एवं डॉ एसएन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ विन्देश्वर दास की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन इं. अवधेश कुमार सिंह ने किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. राम दुलारी देवी एक सादगी से भरी हुई आदर्श गृहिणी थी. पारिवारिक एवं आसपड़ोस की सुख-शांति के लिए सदैव समर्पित रही. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एक अभियान के तहत पौधारोपन किया गया. संयोजक द्वारा उक्त मौके पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विधायक को सम्मानित किया गया. चांद मुसाफिर को मैत्री स्वर्ण जयंती सम्मान एवं पर्यावरण सेवी वशिष्ठ राय वशिष्ठ को ऐतिहासिक पुरुष सम्मान से सम्मानित किया गया. कवि सम्मेलन में प्रो ज्ञानशंकर शर्मा, दुखित महतो भक्तराज, सुबोध कुमार सिंह, डॉ प्रेम कुमार पांडेय, दिनेश प्रशाद, ज्वाला सांध्यपुष्प, अरुण मालपुरी, बशिष्ढ राय वशिष्ठ, रामचंद्र चौधरी, शरदेन्दु शरद, रीतलाल भाई, मुरारी प्रशाद शर्मा, इंतखाब आलम, प्रो शशिकांत कुमार, विमलेन्दु कुमार विमल, राज कुमार चौधरी, कुमार अमरेश, सीमा कुमारी सहित कई कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

