13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी

शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में गुरुवार को पौधरोपण का कार्यक्रम इंडियन बैंक के सौजन्य से किया गया.

समस्तीपुर . शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में गुरुवार को पौधरोपण का कार्यक्रम इंडियन बैंक के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एचएम डॉ. ललित कुमार घोष ने कहा कि पेड़-पौधे लगाना प्रकृति में संतुलन बनाए रखने और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पेड़ विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों जैसे जंगलों, झाड़ियों और आर्द्रभूमि का एक अभिन्न अंग हैं. वे अन्य जीवों और पारिस्थितिक तंत्र के घटकों के साथ परस्पर क्रिया करते हैं, जिससे जीवन का एक संतुलित और परस्पर जुड़ा हुआ जाल बनता है. पेड़ छाया प्रदान करते हैं, तापमान नियंत्रित करते हैं, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं, कटाव को नियंत्रित करते हैं और जल चक्र को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे पारिस्थितिक तंत्र की कई प्रजातियों को लाभ होता है. शाखा प्रबंधक तरुण कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभदायक होते हैं. जीवों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं. इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं. इनसे हमें रेसेदार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं. मौके पर बैंक कर्मी आदित्य कुमार, समाजसेवी विजय कुमार उर्फ घुनचुन यादव व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel