23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस जवान पर पॉकेटमार ने किया ब्लेड से हमला, घायल

स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर पॉकेटमार ने रेल पुलिस जवान पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी जवान की पहचान 283 अरुण कुमार के रूप में की गई है.

समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर पॉकेटमार ने रेल पुलिस जवान पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी जवान की पहचान 283 अरुण कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार युवक समस्तीपुर जंक्शन के पूछताछ के पास पॉकेटमारी करने की प्रयास कर रहा था. युवक को जब रेल पुलिस के जवान ने दबोचना चाहा तो युवक ने ब्लेड से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल स्थिति में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित यात्रियों ने हमलावर युवक की जमकर धुनाई कर दी. इससे घायल अवस्था में युवक को बाद में उसे रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान विक्रमपुर बांदे के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में की गई है. बताते चलें कि शाम में वह पॉकेटमारी की घटना को अंजाम दे रहा था. इसी दौरान रेल पुलिस के जवान अरुण कुमार की नजर उस पर पड़ी थी. इसके बाद उसे पकड़ने का प्रयास किया. जवान की गर्दन पर युवक ने हमला कर दिया. यात्रियों की पिटाई से पॉकेटमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें