Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों के लिए टिकट रिफंड की नई व्यवस्था शुरू की गई है. अनारक्षित टिकट की वापसी अब सिर्फ काउंटर संख्या चार से ही की जायेगी. समस्तीपुर के अलावा यह व्यवस्था सभी 8 प्रमुख स्टेशन पर की जायेगी. इसके लिए काउंटर चार पर कर्मियों को हिदायत भी दी गई है. रिफंड के अलावा इस टिकट काउंटर से खाली समय में अनारक्षित टिकट भी यात्री कटा सकेंगे. दूसरी ओर किसी अन्य आरक्षित टिकट काउंटर से रिफंड नहीं होगा. विगत दिनों दरभंगा जंक्शन से टिकट टेंपरिंग करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पूमरे में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया था. ऐसे में यह व्यवस्था इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. इधर, जंक्शन वाणिज्य विभाग की माने तो नये साल में इसकी शुरुआत कर दी गई है. काउंटर संख्या चार सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं. ऐसे में टिकट रिफंड करने वाले हर यात्री पर रेलवे की नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

