Samastipur News: समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय में हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक कविता पाठ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) दिलीप कुमार ने किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य ने हिंदी के वर्तमान दशा-दिशा की चर्चा करते हुए छात्रों से हिंदी को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान करते किया. इसकी उन्नति को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने की जरूरत बतायी. कार्यक्रम की शुरुआत में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता ने विभाग में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो जाने की सूचना देते हुए इस कार्य को फलीभूत करने के लिए वर्तमान व पूर्व प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया. विभाग द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम की संक्षिप्त चर्चा की. इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ के रूप में अपनी अपनी प्रस्तुति दी. प्रतिभागी विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य के प्रमुख कवियों की वेशभूषा में सुंदर काव्य पाठ प्रस्तुत कर हिंदी के समृद्ध साहित्य की स्मृति ताजा कर दी. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो सुरेन्द्र प्रसाद, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अर्चना कुमारी, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रौशन, जन्तु विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ बबीना सिन्हा आदि थे. कार्यक्रम का संचालन विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र वैभव कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के छात्र कन्हैया कुमार गुप्ता ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

