Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय समस्तीपुर में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार ने की. मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह बर्सर डॉ राजीव रौशन ने किया. मुख्य अतिथि डॉ दुर्गेश कुमार राय, राज किशोर प्रसाद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही सभी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान को याद किया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार ने कहा कि हमारा संविधान एक सुंदर और खुशहाल भारत के बनाने में अपना अहम भूमिका निभाता है. डॉ राजीव रौशन ने कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है. मुख्य अतिथि डॉ दुर्गेश कुमार राय ने कहा कि सरकार भारत की संविधान के आधार पर नारी सशक्तिकरण को सामाजिक न्याय के साथ आगे बढ़ा रही है. राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह हमारे भारतीय संविधान की खूबसूरती है कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में इतना बेहतर सामंजस्य है कि उसने पूरे देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांध रखी है. छात्र-छात्राओं ने अपने विभिन्न अंदाजों गीत- संगीत, भाषण, कविता,नाटक आदि के माध्यम से संविधान से संबंधित विचारों की प्रस्तुतियां दी. मनोविज्ञान विभाग की छात्रा कुमारी करुणानिधि ने साक्षरता गीत गाकर संविधान के आधार को मजबूत किया. सपना कुमारी, नेहा और श्रुति सुमन ने अपनी कविता के माध्यम से संविधान की बातों को उकेरा. पिंटू कुमार, मुस्कान कुमारी,शांभवी, विशाल गौरव आदि ने भाषण के माध्यम से विचारों को साझा किया. इस बीच ’लोकतंत्र के तीन स्तंभ’ विषय पर एक नाटक मंचन किया गया, जिसमें संविधान के तीन महत्वपूर्ण अंग विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कार्य प्रणाली को स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं प्रिया भारती,साक्षी साव, आयुषी सिंहा और दिव्या भारती ने जीवंत बनाया. महाविद्यालय के जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. उमाशंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

