Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन प्रखण्ड अंतर्गत उच्च माध्यमिक रुपौली में विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के शिक्षक सह प्रमण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार का एचएम बनने पर दरभंगा में पदस्थापित होने व शिक्षक मनु कुमार, डॉ पुष्पा रानी, राम प्रकाश साहू, जया कुमारी के स्थानांतरण के उपरांत विद्यालय की ओर से पाग, चादर व पुष्गुच्छ से सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम गीत-संगीत से आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन होना सामान्य प्रक्रिया है. विद्यालय में शिक्षको व पुराने साथियों से जुड़ाव हमेशा याद रहता है. शिक्षक की कर्तव्य निष्ठा ही याद रहती है. अध्यक्षता करते हुए प्रभारी एचएम अर्चना शर्मा ने सम्मानित हुए शिक्षकों के विद्यालय के लिए किए अमूल्य योगदान व विद्यालय में बिताये पल व विद्यालय गतिविधि के सक्रिय संचालन में सहयोग को याद करते हुए भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार गौरव ने किया. मौके पर पूर्व एचएम अनिल कुमार झा, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, मो. यूनुस अंसारी, मो. शमशेर आलम, श्रीरमन कुमार, निशिकांत झा, देवेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, निवास कुमार, गौतम कुमार, पूनम कुमारी, विभा कुमारी, भारती कुमारी, मीतू रानी, रेणु कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

