मोरवा .प्रखंड के इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है. हेलीपैड से लेकर मंच तक की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के द्वारा तैयारी का जायजा लिया गया. सीएम हाउस से आए सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा पूरी व्यवस्था की जानकारी ली गई. इससे पहले जदयू के प्रत्याशी विद्यासागर सिंह निषाद के द्वारा सभा स्थल की तैयारी का निरीक्षण किया गया. एसडीओ दिलीप कुमार और डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने भी सभा स्थल पर बन रहे पंडाल और हेलीपैड का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. सिक्योरिटी एजेंसी के लोगों के द्वारा बताया गया कि हरपुर भिंडी के एक विद्यालय को सेफ हाउस बनाया गया है. बेरिकेडिंग से लेकर निकास और प्रवेश द्वार की भी व्यवस्था की पूरी जांच की गई. इमरजेंसी की सूरत में बाहर निकालने के रास्ते बनाए गए. सभा स्थल के आसपास भवनों की निगरानी की गई. सभा स्थल के बगल से गुजर रहे फोरलेन सड़क पर पार्किंग को लेकर चर्चा की गई और बताया गया कि आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो और प्रशासनिक अधिकारी के प्रवेश में कोई दिक्कत नहीं आए इसको लेकर व्यापक उपाय किए गए हैं. मौके पर सर्वेन्दू कुमार शरण, संजय सहनी, उमेश सहनी ,देबू सहनी, अरुण सक्सेना, राकेश कुमार रौशन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

