समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण के लिए निर्गत अधिसूचना के आलोक में समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता की. डीएम ने बताया गया कि अधिसूचना के आलोक में 22 उजियारपुर व 23 समस्तीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा प्रारूप 1 में आम सूचना निर्गत कर दी गई है. इसके अनुसार दोनों लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अप्रैल 24, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 26 अप्रैल को होगी. डीएम ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, मतदान की तिथि 13 मई व मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित है. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की तिथि 6 जून है. उन्होंने कहा कि उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी हैं. इस लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता पटोरी प्रियंका कुमारी होंगी. नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या उसके प्रस्थापक द्वारा 25 अप्रैल तक अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी दिन अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी समस्तीपुर के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिये जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में 26 अप्रैल को 11:00 पूर्वाह्न में होगी. डीएम ने बताया कि 23 समस्तीपुर (अजा) के निर्वाची पदाधिकारी जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार देवेंद्र प्रज्ज्वल नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर को हैं. इस लोकसभा क्षेत्र का नाम निर्देशन 11:00 बजे पूर्वाह्न और 3:00 बजे अपराह्न के बीच न्यायालय कक्ष जिला दंडाधिकारी समाहरणालय में होगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा एनआइसी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष समाहरणालय में 26 अप्रैल को 11:00 बजे पूर्वाह्न में की जायेगी. 29 को 3:00 बजे अपराह्न से पूर्व नाम वापस लिए जा सकते हैं.
Advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन 25 तक
समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण के लिए निर्गत अधिसूचना के आलोक में समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement