Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान स्थित अंतः क्रीड़ा भवन में पिछले दो दिनों से जारी समस्तीपुर ओपन जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 मंगलवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें निमिषा ठाकुर ने तीन आयु वर्गों के फाइनल मुकाबला जीतकर तिहरा खिताब अपने नाम किया और अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. सर्वप्रथम अंडर-11 बालिका वर्ग के फाइनल में भी निमिषा ठाकुर ने शिक्षा कुमारी को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. बालक वर्ग में आयुष राज ने सक्षम अभिषेक को 3-1 से मात देकर विजेता बने. अंडर-15 बालक वर्ग में उमंग झा ने उत्सव झा को 3-2 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में निमिषा ठाकुर ने आन्या राय को 3-1 से पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. वही पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हिमांशु कुमार ने संकल्प को 3-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
– समस्तीपुर ओपन जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई की, साथ ही स्वयं टेबल टेनिस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. मैचों में राष्ट्रीय रेफरी मुजफ्फरपुर के राजीव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ. सुशांत कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में बिहार टेबल टेनिस संघ के वरीय उपाध्यक्ष अभय शंकर प्रसाद सिंह, समस्तीपुर क्लब के सचिव उदय शंकर सिंह, जिला टेबल टेनिस संघ के पूर्व सचिव प्रियदर्शन, वर्तमान सचिव सीमांत कुमार सिन्हा, सरकारी वकील सुरेंद्र कुमार झा, बिरला ओपन माइंड के सुभाष कुमार झा, अतुल कुमार मिक्कू, रवि कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजनी कुमार, इंजीनियर रंजन ठाकुर, अमित गुंजन, नीलेश कुमार अप्पू, नीलकमल, विश्वंभर नाथ, मुकेश सिंह, नवीन कुमार, समर प्रताप सिंह, प्रवीण तापमान, सुनील कुमार और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रणजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे. संघ के सचिव ने बताया कि निमिषा ठाकुर की इस जीत से समस्तीपुर के खेल जगत में उत्साह का माहौल है, वहीं सभी विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

