Samastipur News:दलसिंहसराय : सांसद खेल महोत्सव 2025 का तीसरा क्वार्टर फाइनल टी-20 क्रिकेट मैच शनिवार को छात्रधारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. टॉस दरभंगा की टीम ने जीता व पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. दरभंगा की तरफ से बल्लेबाजी में अल्तमश ने 68 साजिद रहमान ने 28 और मणिकांत ने 12 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर की ओर से राहुल ने तीन शोभित कुमार ने तीन और कुमार श्रेय ने दो विकेट लिये. जवाब में मुजफ्फरपुर ने बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये. इस मुकाबले को मुजफ्फरपुर ने 6 विकेट से जीत लिया. मुजफ्फरपुर की तरफ से बल्लेबाजी में सुदर्शन ने 57 सोनू ने 44 और तरुण ने 18 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में दरभंगा की तरफ से मनीष ने दो अल्तमश ने एक विकेट लिया. मुजफ्फरपुर के सुदर्शन को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दरभंगा के तेज गेंदबाज बहुत कम उम्र के खिलाड़ी याकूब को उभरता हुए खिलाड़ी के रूप में पूर्व खिलाड़ी दीपक देव के द्वारा 500 का नगद पुरस्कार दिया. आज के मैच में मुख्य रूप से आयोजक सतवंत कुमार चौधरी, प्रियावंत कुमार चौधरी, पूर्व कप्तान मो. नवाब, दीपक देव, अभिलाष गौतम, कुणाल मनी, अशफाक अंसारी, रविराज, मो. शहाब थे. मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार, पंकज एवं उमेश राय ने निभाई. स्कोरिंग में ऑनलाइन स्कोरिंग माधव कुमार और ऑफलाइन स्कोरिंग में उत्कर्ष उत्सव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

