10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मशरूम की खेती से जीविका दीदियों की बदलेंगी तकदीर : बीपीएम

मशरूम की खेती से जुड़कर जीविका दीदियां न सिर्फ खुद को सशक्त बनाने का काम किया है, बल्कि इससे अन्य महिलाएं भी प्रोत्साहित हुई हैं.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मशरूम की खेती से जुड़कर जीविका दीदियां न सिर्फ खुद को सशक्त बनाने का काम किया है, बल्कि इससे अन्य महिलाएं भी प्रोत्साहित हुई हैं. इससे रोजगार सृजन कर जीविका दीदियां तकदीर बदल सकती है. यह बातें शिवना में सोमवार को जीविका दीदियों के लिए मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षणोपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बीपीएम विजय कुमार मधुकर ने कही. प्रशिक्षण का आयोजन आरसेटी समस्तीपुर की ओर से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक पीके सिन्हा ने की. संचालन बिट्टू भारती ने किया. इस दौरान सरकार की ओर से मशरूम उत्पादन के लिए दी जाने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी दीदियों को दी गई. वक्ताओं ने कहा कि वैकल्पिक खेती के तौर पर वर्तमान समय में मशरूम उत्पादन से जीविका दीदियों की आर्थिक रूप से सबल बन सकती है. सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की खासकर महिला किसानों को स्वावलंबी बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. खेती-बाड़ी से जुड़ने की पहल से अब इनके घरों की आर्थिक दशा भी बदलने लगी है. पहले रोजी रोटी के लिए जद्दोजहद करने वाले घरों में आज खुशियां दस्तक दे रही है. इस दौरान ओएस्टर मशरूम उत्पादन की तकनीकी पहलुओं को बताया गया. इस क्रम में तीन दर्जनों जीविका दीदियों के बीच मशरूम किट का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, जेआरपी जयशंकर प्रसाद, सीएम नीलू देवी, रिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, प्रमिला देवी, बबिता देवी, रंजू देवी, नीतू देवी, सिंधु देवी, मीना देवी, शर्मिला देवी, नीतू रंजन मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel