13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षा वाटिका में 12वीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ''''शिक्षा वाटिका'''' में मंगलवार को सत्र 2024-2026 के आईआईटी, मेडिकल और बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

Samastipur News: समस्तीपुर: उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ””””शिक्षा वाटिका”””” में मंगलवार को सत्र 2024-2026 के आईआईटी, मेडिकल और बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान ने अपने होनहार छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुशासन के लिए पुरस्कृत भी किया. प्रतिभाशाली छात्र ””””बेस्ट परफॉर्मर”””” अवार्ड से नवाजे गए समारोह के दौरान विभिन्न बैचों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. नीट बैच में निशा मिश्रा को ””””बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द सेशन”””” चुना गया. जेईई बैच में रजनीकांत को बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द सेशन का खिताब मिला. बोर्ड बैच में अनुष्का और राजदीप ने संयुक्त रूप से ””””बेस्ट परफॉर्मर”””” का पुरस्कार जीता. इसके अलावा, नियमितता के लिए साक्षी यादव (नीट), रजनीकांत (जेईई) और हर्ष राज (बोर्ड) को ””””बेस्ट अटेंडेंस पुरस्कार”””” प्रदान किया गया. संस्थान के निदेशक नागेन्द्र चौधरी ने आगामी 2026 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं। छात्रों को सफलता के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि एक निदेशक के तौर पर मेरी प्राथमिकता छात्रों की ग्रोथ को व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर करना है. चयन के लिए प्रयास करने का अधिकार हर छात्र को है और हम उन्हें प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 100 प्रतिशत सिलेबस पूरा हो चुका है, अब रिवीजन और टेस्ट सीरीज का दौर चल रहा है. कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक प्रगति की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि सत्र 2024-2026 का शत-प्रतिशत सिलेबस समय पर समाप्त हो चुका है.छात्रों के लिए डाउट सेशन के साथ विशेष रिवीजन शेड्यूल जारी किया गया है. जनवरी से अप्रैल तक निरंतर टेस्ट सीरीज चलेगी, ताकि छात्र अपनी वास्तविक तैयारी को परख सकें.7वीं से 12वीं के लिये नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ है.निदेशक ने घोषणा की कि आगामी सत्र के लिए कक्षा 7वीं से 12वीं तक (जेईई/नीट) के नामांकन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक छात्र संस्थान द्वारा आयोजित टेस्ट में शामिल होकर 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel