Samastipur News:दलसिंहसराय : अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सौजन्य से बुधवार को संविधान दिवस का आयोजन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समीर कुमार की अध्यक्षता में किया गया. न्यायाधीश समीर कुमार ने व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ कराया. कार्यक्रम में विवेक चंद्र वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, निभा आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी,ओम कुमार चौधरी, बड़ा बाबू, मक्केश्वर प्रसाद, नाजिर, व्यवहार न्यायालय के परमानंद झा, शंभूनाथ त्रिपाठी, गंगेश झा थे. छत्रधारी इंटर विद्यालय के परिसर में भी संविधान दिवस का आयोजन पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, सुरेश कुमार, शफीउल्लाह, सीमा कुमारी,मुन्ना कुमार सहनी थे. आरबी कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता व्याख्यान कार्यक्रम हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

