Samastipur News: उजियारपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा उजियारपुर प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर शिव मंदिर परिसर से प्रतिरोध मार्च निकाला. उनके मुख्य मांगों में सभी किसानों से सरकारी दर 2369 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदारी पैक्सों के माध्यम से सुनिश्चित करने, रबी फसलों के लिए रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी देने की गारंटी करने, सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार करने एवं कृषि ऋण माफ करने, कृषि अधिग्रहण कानून 2013 को अक्षरशः लागू करने, गन्ना के दरों में प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने, आपदा राहत कोष प्रक्रिया को सरल बनाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि कृषि और सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा बिहार की डबल इंजन की सरकार ने बना दिया है. इस सरकार में नौकरशाही में जहां बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. जन कल्याण योजना ध्वस्त होती जा रही है. किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं. वहीं एक भी पैक्स धान खरीदारी को तैयार नहीं है. पदाधिकारी संज्ञान लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा खुलेआम ऊंचे दामों पर यूरिया, डीएपी की बिक्री हो रही है. किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. कालाबाजारी हो रही है. लेकिन व्यापारियों पर लगाम नहीं लग रहा है. उन्होंने सरकार से किसानों के सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देने की मांग की. मौके पर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, समीम मन्सुरी, तनंजय प्रकाश, मो. उस्मान, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, मो. फरमान, जागेश्वर राय, विजय राम, मो. सलाम, नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, फूलपरी देवी, गीता देवी, शाहजहां खातून, गुलशन आरा, रुबी कुमारी, गुड़िया खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

