21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:1 सितंबर से मंडल को मिलेगी नयी सीमा की कमान

समस्तीपुर व सोनपुर रेल मंडल के नयी सीमा में अब बेलारी हॉल्ट भी शामिल होगा. इसके अलावा भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग स्लाइडिंग को भी समस्तीपुर रेल मंडल को दे दिया गया है.

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर व सोनपुर रेल मंडल के नयी सीमा में अब बेलारी हॉल्ट भी शामिल होगा. इसके अलावा भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग स्लाइडिंग को भी समस्तीपुर रेल मंडल को दे दिया गया है. इसके अलावा अदानी लॉजिस्टिक्स, बफर स्टोरेज गोदाम, बीपीसीएल स्लाइडिंग नारायणपुर अनंत, नारायणपुर आनंद ट्रांजैक्शन स्लाइडिंग का नियंत्रण भी समस्तीपुर रेल मंडल को हैंड ओवर होगा. आगामी 1 सितंबर से समस्तीपुर रेल मंडल के हाथ में इन जगहों का नियंत्रण आ जायेगा. समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल के बीच में नया इंटरचेंज प्वाइंट स्टेशन भी तय कर दिया गया है. पहले जहां समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल के बीच में इंटरचेंज पॉइंट स्टेशन के रूप में काम करता था. इसे बदल कर उजियारपुर और रामदयालु नगर कर दिया गया है. समस्तीपुर- बरौनी रेलखंड में उजियारपुर और हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड में रामदयालु नगर इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में काम करेगा. दोनों स्टेशन डिविजनल इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में कार्यरत होंगे. विगत 28 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है. जहां कमर्शियल अल्फा कोड स्टेशन का सामान्य जो कार्यरत है वहीं रखा गया है. समस्तीपुर रेल मंडल में मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ करपुरीग्राम, नारायणपुर अनंत, पूसा, विशनपुर बथुआ, दुबह, ढोली, सीहो, सिलौत को शामिल किया गया है. बताते चलें कि विगत दिनों ही रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर सोनपुर रेलमंडल के नये सीमांकन को लेकर गजट जारी किया था. इसमें अब नये तौर पर दोनों रेल मंडल नये सीमांकन के आधार पर कार्य करेंगे. आगामी 1 सितंबर से यह लागू हो जायेगा. वहीं फिलहाल कर्मचारियों को आपसी स्थानांतरण के लिए दोनों रेल मंडल संयुक्त रूप से देखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel