Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार के तहत निमोनिया से बचाव, सर्दी-खांसी से सुरक्षा व कोविड 19 के बारे में बताते हुए सतर्कता अभियान चलाया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के फोकल शिक्षकों ने चेतना सत्र गतिविधि के बाद सुरक्षित शनिवार के साथ होने वाले कार्यक्रम को बताया. प्रावि जुड़ के प्रधान शिक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि बच्चों में विभिन्न बीमारियों के पहचान एवं उससे बचाव के लिए जागरूक किया गया. इसे दौरान बरतने वाली सावधानी से भी परिचय कराया. उन्होंने बताया यह वर्तमान समय में आपदा का रूप ले चुकी है. जिससे बचाव की जरूरत है. बचाव में ही सुरक्षा है. इसका पालन करना चाहिए. इसको लेकर उन्होंने छात्रों को विद्यालय से अनुपस्थित छात्रों व अपने-अपने समाज के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. मौके पर राज किशोर, अशोक कुमार यादव, मुकेश कुमार रजक, दिनेश कुमार लाल, संतोष कुमार सुमन, राज कुमार, अशोक कुमार मुखिया, आनंद कुमार, साहिल कुमार, नाथू राम, खुशबू कुमारी, पिंकी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

