Samastipur News: समस्तीपुर : जिले में 7 दिसंबर को महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा. महापरीक्षा में जिले की 33 हजार 521नवसाक्षर महिलाएं अथवा माताएं उन्हीं स्कूलों में परीक्षा देंगी जहां उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं. 2024-25 के प्रथम और द्वितीय बैच व 2025-26 के प्रथम बैच के लिए परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा को लेकर 312 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. हालांकि यह परीक्षा बच्चों की परीक्षा से भिन्न होगी. इसमें शामिल होने वाली महिलाएं फेल या पास नहीं होंगी. उन्हें ‘अच्छा’, ‘संतोषजनक’ अथवा ‘सुधार की आवश्कता’ कमेंट वाले ग्रेडिंग दी जायेगी. कुल 150 अंकों की परीक्षा में भाषा पढ़ना, लिखना व गणित का टेस्ट लिया जायेगा. परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षरों को पढ़ने-लिखने व गणित के कामचलाऊ ज्ञान का आकलन करना है. परीक्षा के बाद नवसाक्षरों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिले के तमाम लोगों को साक्षर बनाने की योजना के तहत महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा कदारचारमुक्त कराने के लिए केआरपी, प्रखंड समन्वयक को दिशा निर्देश दे दिया गया है. सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक परीक्षा होगी. इस अवधि में किसी भी वक्त जाकर महिलाएं तीन घंटे की परीक्षा दे सकती हैं. परीक्षा भवन समय से 30 मिनट पहले खुल जायेगा. हर परीक्षार्थी का अलग-अलग रौल नंबर होगा. कॉपियों की जांच संकुल स्तर पर कराने की योजना है. जिन स्कूलों में केन्द्र बनाया गया है वहां के हेडमास्टरों को पीने का पानी, शौचालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में 15 से 45 साल की वैसी महिलाएं जो पूर्व से निरक्षर थी उन्हें साक्षर बनाने के लिए साक्षरता केंद्र चलाया जा रहा था. या फिर इच्छुक महिलएं उक्त महापरीक्षा में भाग ले सकती हैं. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों द्वारा की जायेगी. 12 दिसंबर तक कॉपियों की जांच पूरी कर ली जायेगी. 15 दिसंबर तक रिजल्ट का कंप्यूटराइजेशन कर निदेशालय को भेजना है. इसके बाद 26 दिसंबर को समारोह आयोजित कर सफल नवसाक्षर महिलाओं को साक्षरता का प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

