Samastipur News:समस्तीपुर: निगम प्रशासन की ओर से सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल विकसित करने के लिए लाइब्रेरी स्थापित किया जाएगा. इसके लिए शहरी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक प्लस टू यानी हाई स्कूल को चिन्हित किया गया है. निगम प्रशासन प्रत्येक लाइब्रेरी में इंस्फ्राटेक्चर और पुस्तकें उपलब्ध कराएगी. इसके रख रखाव और संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी. निगम प्रशासन द्वारा बच्चों में पढ़ने की रुची विकसित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा के लिए विद्यालय स्तर पर लाइब्रेरी की योजना बनायी गयी है. शहरी क्षेत्र में करीब 30 सरकारी प्लस टू और हाई स्कूल को चिन्हित किया गया है. इसमें निगम प्रशासन के द्वारा चिन्हित प्रत्येक विद्यालयों में लाइब्रेरी के लिए इंस्फ्राटेक्चर और पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएगी. इसके रखरखाव व संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी. प्रत्येक लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम से संबंधित प्रारंभिक एनसीआरटी की पुस्तक, यूपीएससी, बीपीएससी समेत अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 1400 से अधिक पुस्तकें होगी. नगर आयुक्त ने बताया कि विद्यालय स्तर पर लाइब्रेरी बनने से बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित होगी. जो जररुतमंद छात्र हैं, उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सुविधा मिलेगी. निगम प्रशासन की ओर से चिन्हित विद्यालयों में लाइब्रेरी के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जो अभी टेंडर की प्रक्रिया में है. जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

