Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रतवारा पंचायत के वार्ड 9 रतवारा गांव में एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मो. मशीम व कैहफुल बड़ा के घर में हजारों रुपए नगद सहित सोना-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. गृहस्वामी कैहफुलबडा का बताना है कि वे घर में सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने घर के छत की सीढ़ी के रास्ते अंदर प्रवेश कर लाखों रुपए की चोरी कर ली है. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गृहस्वामी के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें गांव के चार लोगों पर चोरी का आरोप लगाया है. सूचना के आधार पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

