Samastipur News: समस्तीपुर : अभाविप समस्तीपुर नगर द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता नगर मंत्री विनीत कुमार ने की. जिला संयोजक केशव माधव ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित उत्थान के लगा दिया. उन्होंने हमेशा समानता की बात की फिर चाहे वह मानवों के बीच समानता की बात हो या फिर कानून के समक्ष समानता की. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष के लिए समर्पित कर दिया. महिलाओं, मजदूरों व कमजोर समुदायों के लिए समान अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किया. उनके दृष्टिकोण ने एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज की नींव रखी जैसा कि भारत के संविधान में परिलक्षित होता है. इसका मसौदा तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. मौके पर डॉ विनय कुमार, डॉ निकेंद्र कुमार, डॉ प्रेमलता शर्मा, डॉ संजय कुमार, खुशबू भारती, पूजा भारती, रश्मि, परवीन गुलनाज आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

