Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के बंबैया हरलाल पंचायत के ओरियामा वार्ड 9 निवासी मदन महतो (35) का शव भगवानपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोसवर गांव के पास रेल लाइन पर पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद आरपीएफ की सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों को हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को सौंप दिया. शव लेने गये ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि गांव का ठेकेदार राकेश राय उर्फ जहरा ने मदन को बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस से गोरखपुर के लिये काम करने भेजा था. उसके साथ दलसिंहसराय से ट्रेन में सवार ग्रामीण राजेश राय समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया. बताया गया कि मदन पिछले कुछ सालों से ठेकेदार के माध्यम से गोरखपुर में मुर्गा दाना बनाने के फैक्ट्री में कार्य करता था. परदेस में कमाने के लिये निकले मदन की मौत से उसकी पत्नी एवं चार बच्चों सहित निकट रिश्तेदारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि स्वजनों के द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

