Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में गांधी-अंबेडकर स्मारक संरक्षण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू ने की. संचालन समिति सचिव श्याम किशोर कुशवाहा ने किया. इसमें समिति की अपनी नियमावली तैयार करने के लिए सात सदस्यीय प्रारूप समिति गठित की गई. इसके संयोजक पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव प्रसाद सिंह बनाये गये. मौके पर अमरजीत ठाकुर, भाजपा नेता चंदन कुमार राय, विजय कुमार, पंसस निरंजन कुमार मुकेश, अशोक कुमार महतो, नवनीत कुमार झा, राम कुमार महतो, मनोरंजन प्रसाद मिश्रा, उपमुखिया राजबली राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

