Samastipur News:ताजपुर : स्थानीय थाना चौक स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार को गणेश पूजा की गयी. इस अवसर पर 1011 कन्याओं ने मंदिर परिसर से गाजेबाजे के साथ जयकारा लगाते हुए भेरोखड़ा पंचायत स्थित काली पोखर पहुंच कर कलश में जल भरा. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की पूजा की. कलश के साथ यात्रा शुरु की. यह सुभाष चौक, नीम चौक, हॉस्पिटल चौक, थाना चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. प्रधान यजमान प्रभात कुमार ने आचार्य के सानिध्य में सिद्धिविनायक गणेश महाराज की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया. मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, मुखिया राजीव कुमार, उमेश केशरी, जय शंकर तिवारी, गंगाधर उपाध्याय, लालबाबू भगत, रंजीत केसरी, प्रभात भगत, अर्जुन कुमार, संतोष केसरी, पिंटू गुप्ता, कृष्णकांत उपाध्याय, टिंकू केसरी, नेहाल चौधरी, पंकज कुमार, नंदन गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

