Samastipur News: ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-8 में स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित कृष्णाष्टमी पूजा के अवसर पर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल 251 कन्याओ ने भेरोखडा काली पोखर से कलश में जल भरकर बाजार के ठगवा चौक, मंशा नगर, अग्रवाल टोला, बढ़ई टोल, सुभाष चौक, नीम चौक, अस्पताल चौक, थाना चौक होते हुए पूजा स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित किया. कलश यात्रा में विधायक रणविजय साहू,चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी,सुजीत राय,विन्देस्वर ठाकुर,संतोष साह,ब्रज किशोर शर्मा,सुरेश साह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

