Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत में जदयू की सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. सदस्यता ग्रहण समारोह में जदयू के वरीय कार्यकर्ता नागेन्द्र झा उर्फ नागराज झा ने महिला एवं पुरूष को जदयू की सदस्यता दिलाई. इस दौरान जदयू की सदस्यता लेने वाले को जदयू का रसीद देकर सदस्यता दिलाई गई. नागराज झा ने बताया कि पंचायत में करीब 150 लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई है. इससे जदयू पार्टी की मजबूती प्रदान होगी। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

