Samastipur News:पूसा : प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत के साकेतपुरी धाम मंदिर परिसर मुरा टोल भुस्कौल में पंचम दिन भव्य राम कथा के दौरान बुधवार को कथावाचक राहुल द्विवेदी महाराज ने कहा राम जानकी विवाहोत्सव, त्रेतायुग में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की पावन घटना का स्मरण कराता है. यह माघ शीर्ष शुक्ल पंचमी विवाह पंचमी को मनाया जाता है. यह आदर्श दाम्पत्य जीवन, धर्म और मर्यादा का प्रतीक है. इसमें जनकपुर में धनुष तोड़ने के बाद विवाह संपन्न हुआ. आज भी इसे भक्तिभाव से मनाया जाता है. इसमें बारात, मंगल गीत और विभिन्न रस्में होती है. राम जानकी विवाहोत्सव भारतीय संस्कृति और धर्म का एक अनूठा पर्व है जो हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम और आदर्श पत्नी सीता के पवित्र बंधन से प्रेरणा लेने और एक आदर्श जीवन जीने का मार्ग दिखाता है. मौके पर उदय कुमार शर्मा, डॉ विजय कुमार राय, डॉ ध्रुव राय, प्रह्लाद कुमार राय, संजीव कुमार राय, कृष्ण कुमार, ललन कुमार, यशवंत पांडेय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

