Samastipur News:उजियारपुर : रबी मौसम को लेकर शनिवार को ई किसान भवन के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई्र अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने की. इसमें किसानों को यूरिया व डीएपी खाद का वितरण वितरक द्वारा निर्धारित मूल्य पर करने का निर्देश दिया गया. समय-समय पर छापेमारी कर कालाबाजारी में बेचने वाले दुकानदारों पर नकेल कसने पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, सुनौद कुमार, सुधांशु शेखर, नरेश कुमार, सुनील कुमार मिश्र, सुधीर कुमार, रतेन्द्र कुमार, बीटीएम मुकेश कुमार,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, जिला पार्षद अरुण कुमार, सीपीएम नेता दिनेश पासवान, मुकेश कुमार, भाजपा नेता सुनील कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

