सिंघिया . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 139- रोसड़ा और 140- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंघिया प्रखंड में जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य इन सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को समय रहते दुरुस्त करना था. इन सुविधाओं में शौचालय, पीने का पानी (चापाकल), बिजली, बिजली के सॉकेट और साफ-सफाई शामिल हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश दिए कि वे दिनांक 02 नवंबर 2025 तक हर हाल में सभी सुविधाओं को ठीक करा लें. यह समय सीमा इसलिए तय की गई है, क्योंकि 06 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान से एक दिन पहले, यानी 05 नवंबर को, मतदान दल इन केंद्रों पर पहुचेंगे. बैठक के माध्यम से चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया, ताकि मतदान प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो वरुण शर्मा राम शोभित पासवान राधेश्याम शिक्षक सुनीत कुमार मनोज साफी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

