शिवाजीनगर . प्रखंड के राधा कृष्ण गोबिंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा कार्यक्रम को लेकर रोसड़ा एसडीओ संदीप कुमार और रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने जन सभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेलीपेड निर्माण और जन सभा कार्यक्रम को लेकर बीडीओ आलोक कुमार सिंह और सीओ वीणा भारती से जानकारी ली. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. बता दे कि उक्त महाविद्यालय में एनडीए के पक्ष में जन सभा का आयोजन होगा. जिसमें वारिसनगर रोसड़ा और कल्याणपुर के एनडीए प्रत्याशी के साथ एनडीए के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इधर जन सभा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, शिवाजीनगर थानाध्यक्ष रबिंद्र कुमार सहित एनडीए के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

