Samastipur News: वारिसनगर : रबी कृषि जन कल्याण चौपाल शुक्रवार को रामपुर विशुन पंचायत भवन पर आयोजित की गई. अध्यक्षता बीएओ सोनम महतो ने की. सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि धर्मेंद्र कुमार ने पंचायत के प्रगतिशील कृषकों को रबी मौसम में लगने वाले फसलों को विभिन्न जैविक विधि से तकनीकी खेती अपनाने की जानकारी दी गई. कृषि समन्वयक रघुनाथ चौधरी ने कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आदित्य आनंद के द्वारा कृषकों के बीच तकनीकी विधि से सब्जियों की खेती की जानकारी दी गई. मौके पर एटीएम मनोज कुमार गुप्ता, कृषि सलाहकार साकेत बिहारी ठाकुर, मिथिलेश कुमार, रामचंद्र राय, अजीत कुमार भोला, शिवचंद्र राय आदि किसान मौजूद रहे. विदित हो कि कार्यक्रम पंचायतवार आगामी 10 दिसंबर तक आयोजित होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

