Samastipur News:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला आयोजित की गयी. शिक्षकों को एआई व साइबर सेफ्टी के बारे में बताया गया. सीबीएसई द्वारा स्कूलों के सभी शिक्षकों को 50 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार हो सके. इसमें शिक्षकों को नई टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें शिक्षण कार्य में समायोजन के लिए बताया गया. ताकि छात्रों का स्किल बढ़ सके. शिक्षा के रूप में विद्यालय के शिक्षक भारती किशोर राय ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदयचंद्र मिश्रा, शंकर साहू, रोहित कुमार, चंद्रशेखर झा, रवि शंकर, शशिकांत प्रसाद, सुधीर कुमार, रामानंद मिश्रा, अजय शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

