Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के बिरनामा तुला पंचायत के कर्मचारी भवन परिसर में शुक्रवार को वासंतिक रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओमप्रकाश ने किसानों को कृषि विभाग की योजना, आत्मा की योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, मिट्टी जांच, फसल अवशेष प्रबंधन, उद्यान विभाग की योजना, पौधा संरक्षण विभाग की योजना की जानकारी दी गई. साथ ही किसानों को रासायनिक उर्वरक के बदले जीवामृत तैयार कर खेती करने व व्यवसायिक फसल की खेती करने की सलाह दी. मौके पर कृषि समन्वयक अब्दुला, किसान सलाहकार विजय राय सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

