Samastipur News:विभूतिपुर : बीडीओ सुनील कुमार ने बुधवार को प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के महादलित टोले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मिलकर बिहार सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली. वंचित परिवारों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये. बीडीओ ने टोले में पहुंच कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. उन्होंने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नल-जल योजना, पक्की गली-नाली व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचने की स्थिति जानी. साथ ही, महादलित परिवारों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महादलित समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे. कोई भी योग्य लाभार्थी इनसे वंचित न रहे. इस अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है जहां आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड व अन्य दस्तावेजों से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं. इस दौरे में पंचायत प्रतिनिधि, टोला सेवक और विकास मित्र भी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बीडीओ के इस पहल की सराहना की. उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा. यह दौरा बिहार सरकार के महादलित विकास मिशन और ””सरकार आपके द्वार”” जैसे अभियानों का हिस्सा माना जा रहा है. जिसके तहत पूरे राज्य में महादलित टोलों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान मुसहरी कुछ जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया. जिन्हें आधार कार्ड के अभाव में योजना लाभ नहीं मिल रहा है. बीडीओ ने सभी चिन्हित लोगों का आधार कार्ड बनवाकर योजना लाभ से जुड़ने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

