9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पशुओं का बांझपन परीक्षण कर दिये गये परामर्श

खंड के गंगापुर पंचायत स्थित श्रीरामपुर अयोध्या में पशु बांझपन निवारण शिविर आयोजित किया गया.

Samastipur News:पूसा : प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित श्रीरामपुर अयोध्या में पशु बांझपन निवारण शिविर आयोजित किया गया. उद्घाटन मुखिया आशा देवी ने किया. भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार, पूर्व आरडी डॉ. विजय कुमार, निजी टीकाकर्मी मृत्युंजय, रूपांकर, मदन एवं शिवेश झा की सक्रिय सहभागिता रही. इसमें 62 कृषकों को लाभान्वित किया गया. इसमें 24 अनुसूचित जाति के कृषक व 38 पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के कृषक शामिल थे. शिविर के माध्यम से 165 पशुपालकों को बांझपन संबंधी उपचार एवं परामर्श दिया गया. डॉ. कुमार ने पशुओं में बांझपन एवं रिपीट ब्रीडिंग के विभिन्न कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उचित उपचार, पोषण, प्रबंधन एवं देखभाल के बारे में किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये. जिससे भविष्य में बांझपन की समस्या से बचा जा सके. कार्यक्रम के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अमन श्रीवास्तव भी उपस्थित हुए. किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. वहीं रामापुर महेशपुर पंचायत में पशुपालन विभाग द्वारा पशु बांझपन निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर में 182 पशुओं का बांझपन से संबंधित परीक्षण, उपचार किया गया. पशुपालकों के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ तथा क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य सुधार एवं दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel