दलसिंहसराय . आरबी कॉलेज में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से व्याख्यान आयोजित हुआ. विषय था भारतीय प्रशासन में प्रधानमंत्री कार्यालय की बदलती भूमिका. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने की. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रजनी रंजन झा एवं वॉइस एडमिरल एसके झा ने शुभारंभ किया. विषय प्रवेश राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष उदय शंकर विद्यार्थी ने कराया. संचालन संजय कुमार सुमन ने किया. मुख्य वक्ता प्रो झा ने कहा कि पीएमओ कार्यालय प्रधानमंत्री का आंख और कान होता है. जिसका मुख्य कार्य प्रधानमंत्री को सचिवालयीय सहायता प्रदान करना है. उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रीत्व काल से पीएमओ कार्यालय की भूमिका और भी अधिक बढ़ गई है. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सत्ता के केन्द्रीयकरण की वजह से प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका लगातार बढ़ती चली जा रही है. इसके पीछे का मूल कारण नीति निर्माण में प्रधानमंत्री की बढ़ती भूमिका, सक्रिय विदेश नीति, सूचना प्रसार का कार्य, शिकायत निवारण केंद्र के रूप में बढ़ती भूमिका आदि रहा है. एडमिरल श्री झा ने पीएमओ कार्यालय के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का जिक्र करते हुए उसकी बढ़नी भूमिका से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद ने किया. मौके पर डॉ धीरज कुमार पांडेय, डॉ अपूर्व सारस्वत, डॉ. सोहित राम, डॉ. राज किशोर, डॉ मुकेश कुमार झा, डॉ रहमानी, डॉ. सुनील कुमार साह, डॉ जवाहर लाल, डॉ. रितु सांगवान, डॉ महताब आलम खां, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, शिवानी प्रकाश, डॉ धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

