Samastipur News:ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष चौक के सहेली जीविका महिला संकुल द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन जीविका के बीपीएम हिमांशु कुमार सिंह एवं संकुल संघ के अध्यक्ष रीना देवी ने किया. जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 जीविका दीदियों को निःशुल्क सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक नवीनत बल्लभ, राज किशोर साह, बबीता कुमारी, निशि सिंह, सीमा देवी, रेणु कुमारी, मिंटू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

