मोहिउद्दीनगर . प्रखंड के बीआरसी के सभागार में शुक्रवार को सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के प्रधान शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का हाउस होल्ड सर्वे को लेकर गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का संयोजन एचएम दयानंद भगत व लेखापाल अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बतौर प्रशिक्षक राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 6 से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं बच्चों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 के अनुसार 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सुरक्षित है. कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्यालय से बाहर रह रहे अनामांकित बच्चों को पहचान कर उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. इस उद्देश्य से प्रखंड में हाउसहोल्ड सर्वे अभियान चलाया जा रहा है.सबसे पहले उन्होंने प्रशिक्षुओं को छिजीत एवं अनामांकित बच्चों की पहचान की जानकारी दी. इसके साथ अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को अपने अपने पोषक क्षेत्र से खोजकर उसके उम्र सापेक्ष वर्ग में नामांकन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी. छिजीत एवं अनामांकित बच्चों को 24 कॉलम वाले प्रपत्र में विवरण अंकित कर उसको ऑनलाइन प्रक्रिया करने का निर्देश दिया. इस कार्य के लिए विद्यालय स्तर पर एक नोडल शिक्षक के साथ मुख्य समिति अर्थात कोर कमेटी का गठन करने को कहा गया. जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षक और वीएसएस के दो से तीन सदस्य होंगे. मुख्य समिति के द्वारा ग्रामीण युवकों का सहयोग भी अपेक्षित होगी. इस मौके पर एचएम उपेन्द्र राय, एजाज अख्तर अंसारी, मुस्तकुह जमा खान, सुशील कुमार झा, मुकेश कुमार, विनीता कुमारी, यशवंत कुमार, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह, ब्रजभूषण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

