Samastipur News: हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ पंडित के मंत्रोच्चार व पूजन के बीच गन्ना मंत्री संजय कुमार व जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा की मौजूदगी में हुआ. देवघर से आये पुजारी मुन्ना पंडा एवं उनके सहयोगियों ने चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल से पूजा करायी. इसके बाद पेराई का शुभारंभ गन्ना मंत्री व डीएम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर भर्ती तौल कांटे पर बैल एवं ट्रैक्टर का पूजा की गयी. गन्ना लदे पहली बैल गाड़ी के किसान राम जतन महतो एवं प्रथम ट्रॉली के किसान रमण कुमार राय को चादर, मिठाई का डब्बा, गुड़ एवं अन्य उपहार के साथ माला पहनाकर गन्ना मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों, चीनी मिल के अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित किसानों ने डोंगा में गन्ना डाल कर चीनी मिल के पराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री श्री कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने प्रदेश में गन्ना उद्योग के विकास के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. राज्य में पूर्व के कार्यरत चीनी मिलों को संरक्षित करने एवं बंद पड़े चीनी मिलों को पुनः चालू करने की दिशा में सरकार काफी तेजी से कार्य कर रही है. सरकार चीनी मिल के साथ-साथ किसानों के गुणात्मक विकास व आर्थिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि हसनपुर चीनी मिल इस क्षेत्र का गौरव व आर्थिक विकास का आधार है. हसनपुर चीनी मिल के गन्ना आच्छादित क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए गन्ना की खेती में अधिक-से-अधिक किसानों को जुड़ने का आह्वान किया. चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि गन्ना इस क्षेत्र का नगदी फसल है. क्षेत्र के हजारों किसानों से चीनी मिल का पारिवारिक संबंध है. मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, स्थानीय विधायक राज कुमार राय, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, समाजसेवी कुंदन सिंह, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, चेरियाबरियरपुर के विधायक अभिषेक आनंद, एसडीओ संदीप कुमार, रामनारायण मंडल, टीकम सिंह, अनिल कुमार सिंह राठौड़, मनोज प्रसाद, परमबीर सिंह, रामाशंकर प्रसाद, शंभू प्रसाद राय, संदीप पाटिल, अभयनाथ मिश्रा, मदन मोहन मिश्रा, राम कृष्ण प्रसाद, दिनेश कुमार सिन्हा, अखिलेश द्विवेदी, एमए खान, अमित कुमार, प्रमोद मणि त्रिपाठी, अतुल मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, दीपक कुमार, सुशील कुमार, शिव शंकर यादव, शिव राज सिंह, अजय त्रिवेदी, सत्यार्थ शुक्ला, राजीव कुमार सिंह, गिरीश कुमार, दीदीप्यमान अवस्थी, सतीश कुमार सिंह, शिवचंद्र यादव, हरिशंकर यादव, मो. मोबिन, जवाहर प्रसाद सिंह, भोला सिंह, रामसखा राय, चंदन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

