Samastipur News:समस्तीपुर : हसनपुर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन तो रेलवे ने चलाई है. मगर इसके समय सारणी का पालन नहीं हो रहा है. ट्रेन एक-दो घंटे नहीं बल्कि 12 से 13 घंटे विलंब से रवाना हो रही है. जहां सुबह में 3 बजे शाम में ट्रेन खुलनी है. हसनपुर रोड से वही सुबह 4 बजे ट्रेन को रवाना किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार यह ट्रेन लेट लतीफी का सामना कर रही है. अप व डाउन दोनों ट्रेन की स्थिति एक जैसी है. बताते चलें कि हसनपुर रोड से पहली बार नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. ट्रेन खास बात थी कि हसनपुर रोड से ही खुलती थी ऐसे में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग समस्तीपुर की जगह हसनपुर रोड सहित सीधे दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ते थे. ऐसे में इस क्षेत्र के यात्रियों को या उम्मीद थी कि ट्रेन अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हो जायेगा. एलएचबी कोच के साथ एसी बोगी वाली यह ट्रेन यात्रियों के लिए पहली पसंद बन रही थी. लेकिन लेट लतीफी से यात्रियों को काफी समस्या हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

