Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को हर्सोउल्लास के साथ सुहागन महिलाओं ने हरतालिका तीज पर्व को लेकर निर्जल व्रत रखा. सुहागन महिलाओं ने अपने अपने घर आंगन में पूजा मंडप में महादेव, माता पार्वती व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. पंडित पिंटू झा ने जितवारपुर कुम्हिरा के वार्ड-12 में वैदिक मंत्रोउच्चर व वैदिक विधि- विधान के साथ पूजा करायी. पंडित झा ने हरतालिका तीज के महत्व की चर्चा करते हुए बताया कि यह व्रत महिलाओं के भक्ति, समर्पण और अपने पति के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाता है. आगे उन्होंने बताया कि इस व्रत को रखने से कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है. वैवाहिक महिलाओं को सुख व समृद्धि मिलती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार उन्होंने बताया कि तीज का त्योहार केवल एक परंपरा नहीं है बल्कि शिव पार्वती के अटूट प्रेम, पार्वती की दृढ़ता और महिलाओं के समर्पण का एक पवित्र प्रतीक है, जो वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि की कामना से जुड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

