Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बीआरबी कॉलेज रोड में शाम करीब साढ़े पांच के आसपास तेज धमाकों के साथ 33 केवीए तार से चिनगारी निकली और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग सुरक्षित रहने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं 33 केवीए तार से निकली चिनगारी से एक पेड़ में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोरदार धमाके की आवाज से घबरा कर सड़क से गुजर रहे राहगीर भी ठिठक गये. इधर, घटना के करीब चार मिनट बाद जब बिजली कटी तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. इस घटना से ई पावर हाउस से जुड़े 33 केवीए ब्रेक डाउन में चला गया. जिस वजह से आधे शहर की बिजली गुल हो गई. बताते चलें कि जितवारपुर पावर हाउस में जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ होने के कारण इसी 33 केवीए तार के माध्यम से मगरदही स्थित पावर हाउस को भी बिजली सप्लाई की जा रही थी. हालांकि जितवारपुर पावर हाउस को खानपुर से बिजली सप्लाई देकर आपूर्ति सुनिश्चित की गई. लेकिन ई पावर हाउस से जुड़े फीडर की बिजली करीब दो घंटे तक गुल रही. 33 केवीए ब्रेक डाउन होने की स्थिति में संबंधित अभियंता ही शटडाउन ले सकते हैं. इसी वजह से ब्रेक डाउन को दूर करने में विलंब होता है. इधर, आमलोगों ने ई पावर हाउस के लिए वैकल्पिक 33 केवीए बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है. ताकि विपरीत परिस्थिति में बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

