15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:वैश्विक प्रतिनिधिमंडल गवाह बनेगा दो मतदान केंद्र का

चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख स्तंभ है. यह वह माध्यम है जिसके जरिए जनता अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रतिनिधियों का चयन करती है.

Samastipur News:प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख स्तंभ है. यह वह माध्यम है जिसके जरिए जनता अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रतिनिधियों का चयन करती है. उन्हें सार्वजनिक पदों पर बैठाती है. गुरुवार को बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के तहत 133 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव होना है. एक वैश्विक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को होने वाले पहले चरण के मतदान का गवाह बनेगा. अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशन शहर के महिला महाविद्यालय स्थित केंद्र संख्या 190 और बीआरबी कॉलेज स्थित केंद्र संख्या 163 पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड व कोलंबिया शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल उक्त मतदान केंद्र का दौरा करेगा. आईईवीपी अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सहभागिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2014 से आईईवीपी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत की चुनाव प्रणाली की ताकत को प्रदर्शित कर रहा है. चुनाव संचालन के लिए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया के अलग-अलग देशों को भारत की चुनाव प्रक्रिया और उसकी पारदर्शिता से परिचित कराना है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि भारत जैसे विशाल व विविधतापूर्ण देश में चुनाव केवल सत्ता हस्तांतरण का साधन नहीं हैं, बल्कि यह लोकतंत्र को मजबूती देने, राष्ट्रीय एकता बनाये रखने व शासन में जवाबदेही सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण उपकरण है. चुनाव केवल मतदाता व उम्मीदवार के बीच संबंध तक सीमित नहीं हैं. चुनाव सरकारों को अपने कार्यों के लिए जवाबदेह बनाते हैं. नागरिकों की सक्रिय भागीदारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करती है. चुनाव विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और भाषाई समूहों को जोड़ कर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हैं. चुनाव मतदाता को अपनी राय व्यक्त करने का अवसर देते हैं, जिससे लोकतांत्रिक मूल्य मजबूत होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel