Samastipur News:दलसिंहसराय : अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को 10 लाख की लागत से अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वकालत खाना के प्रथम तल पर एक हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता के द्वारा किया गया. अधिवक्ताओ ने कहा व्यवहार न्यायालय अधिवक्ताओं हेतु इस हॉल का निर्माण होने से अधिवक्ताओं को काम करने के लिये जगह उपलब्ध हो सकेगा.शिलान्यास कार्यक्रम में नवल किशोर सिंह, प्रभात कुमार चौधरी, विनोद कुमार समीर, नवीन कुमार सिंह, उदयकेतू चौधरी, संतोष कुमार सिंह, त्रिभुवन तिवारी, अरूण कुमार, शोभा बाबू, अभिनव समीर सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

